कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर उनके और उनके पार्टी के कुछ नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर नाराजगी जताई है. राहुल ने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, मेरे अकाउंट को लॉक करके उनके विचारों और अधिकारों को कुचला गया है
राहुल गांधी ने ट्विटर को निशाने पर लेते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला-
मेरे ट्विटर अकाउंट को बंद करके एक कंपनी मेरे राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. एक नेता के तौर पर मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है, ये राहुल गांधी पर नहीं ये लोकतंत्र पर हमला है, मेरे करोड़ों फॉलोअर हैं, उनकी अभिव्यक्ति पर ये हमला है, ट्विटर पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है.
कांग्रेस ने बताया है कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती समेत पांच सीनियर नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है. कांग्रेस का कहना है कि नियमों के उल्लंघन के नाम पर ट्विटर ने अकाउंट ब्लॉक किया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा था
ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसने भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5,000 अकाउंट को पहले ही ब्लॉक कर दिया है."
राहुल गांधी का अकाउंट क्यों हुआ लॉक?
राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात वाली तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी के बाद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)