ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का PM मोदी पर FB हमला, कहा- रोजगार नहीं पर जुमला जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी ने पिछले साल कम हुई नौकरियों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने 2018 में एक करोड़ 10 लाख नौकरियों के खत्म होने की बात करते हुए लिखा कि 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वाले पीएम अभी भी जुमलाबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में एक करोड़ दस लाख नौकरियां खत्म हो गईं. हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी 'राग जुमला' अलाप रहे हैं.

कांग्रेस प्रेसिडेंट ने आगे लिखा, 'मोदीजी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाए अगर देश के लिए काम किया होता तो युवा का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता.'

CMIE के चौंकाने वाले आंकड़े

बता दें राहुल बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट पर टिप्पणी कर रहे थे. रिपोर्ट में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के हवाले से दावा किया गया है कि 2018 में देश भर में एक करोड़ दस लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2018 में रोजगार में लगे लोगों की संख्या 39 करोड़ 70 लाख है. वहीं दिसंबर 2017 में यह संख्या 40 करोड़ 79 लाख थी. इस तरह एक साल में लगभग एक करोड़ 9 लाख नौकरियां कम हो गई हैं.

इसमें ग्रामीण इलाकों में ज्यादा मार पड़ी है. यहां 91 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं शहरी इलाकों में 18 लाख बेरोजगार बढ़े हैं. बता दें कि भारत में दो तिहाई जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहती है.

ट्रेंड को और करीब से देखें तो पाएंगे कि करीब 88 लाख महिलाओं का रोजगार छिना है. इनकी संख्या में पुरूष कम प्रभावित हुए हैं. बीते साल में केवल 22 लाख पुरुषों का रोजगार छिना है.

बता दें सोशल मीडिया पर कांग्रेस पिछले कुछ समय से आक्रामक तेवर में है. सोशल मीडिया का रणनीतिक इस्तेमाल

बीते एक साल में कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सोशल मीडिया का रणनीतिक इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. सीबीआई विवाद हो या राफेल डील का मुद्दा, राहुल गांधी हर मुद्दे को सोशल मीडिया पर रखते हैं और सरकार से सवाल करते हैं.

खबर को डीटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें: क्या कांग्रेस पार्टी को मिल गया है जनता से जुड़ने का फॉर्मूला?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×