ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, 2 दिन में 5 शहरों में करेंगे प्रचार

सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर हैं. यहां वह चुनाव प्रचार के तहत निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के पांचवे चरण में शामिल होंगे. राहुल कर्नाटक में प्रचार के अपने पांचवे दौर में तीन और चार अप्रैल को शिवमोगा, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और रामनगर जिलों में जायेंगे.

पार्टी की ओर से जारी टूर प्लान के मुताबिक राहुल एक जनसभा भी करेंगे. साथ ही वह सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी से भी मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष तीन अप्रैल को बस स्टैंड चौक पर लोगों से मिलेंगे और शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दावणगेरे जिले के होन्नल्ली, हरिहारा और बाथी की यात्रा पर जायेंगे. राहुल दावणगेरे में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इसके अगले दिन राहुल चित्रदुर्ग जिले के होलालाकेरे की यात्रा करेंगे. इसके बाद वह तुमकुर जिले में सिद्धगंगा मठ जायेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल रामनगर जिले के मगादी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 26 और 27 मार्च को इन स्थानों का दौरा किया था. शाह कर्नाटक में प्रचार अभियान के चार दौर पूरे कर चुके हैं. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने है. राहुल की शिवकुमार स्वामीजी के साथ बैठक का उद्देश्य लिंगायत के बीच पार्टी के आधार को मजबूत करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×