ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थाई रूप से सस्पेंड

कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसकी वजह नहीं बताई गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस की तरफ से दी गई है. पार्टी की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है- 'राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है. इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है. अकाउंट बहाल होने तक राहुल सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे. उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जय हिंद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हांलाकि पार्टी की तरफ से इसकी वजह नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के ट्विटर अकाउंट से वो फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने  दिल्ली की नाबालिग रेप पीड़िता के फैमिली वालों से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी, ट्विटर का कहना है कि यह उसके नियमों का उल्लंघन है. NCPCR) ने इस ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस और ट्विटर से शिकायत की थी.

NCPCR ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर पोस्ट करने के लिए राहुल पर कार्रवाई की मांग की थी. आयोग का कहना है ये POSCO एक्ट का उल्लंघन है. बता दें कि ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया था, जिसमें दिल्ली में नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या के बाद वो उसके परिवार वालों से मिलने गए थे.

राहुल गांधी ने 4 अगस्त को नांगल रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात के बाद फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, "माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं, उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है. और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×