ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के बैंकॉक जाने की अटकलों पर BJP की चुटकी, कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, प्राइवेट और पब्लिक लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश जाने की खबरों पर बीजेपी नेता चुटकी ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को प्राइवेट और पब्लिक लाइफ मिक्स न करने की हिदायत दी है.

दरअसल, कर्नाटक बीजेपी ने राहुल पर को निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर लिखा, "महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव पास हैं. वोटर्स अपने स्टार कैंपेनर को सुनने का इंतजार कर रहे हैं. क्या ये सच है कि वो बैंकॉक चले गए हैं. अब अंबाला में 'आलू से सोना' और 'मोबाइल मेड इन औरंगाबाद' की बात कौन करेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अक्टूबर, शनिवार रात को राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की खबर आने के बाद से ही ट्विटर पर बैंकॉक ट्रेंड होने लगा था. अगले दिन रविवार को भी राहुल गांधी ट्विटर पर ट्रेंडिंग में रहें. बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने लिखा, इसी वजह से बैंकॉक ट्रेंड कर रहा है.

0

'प्राइवेट और पब्लिक लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए'

राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, प्राइवेट और पब्लिक लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, "किसी की प्राइवेट और पब्लिक लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए. हमें हर किसी की प्राइवेसी को बनाए रखना चाहिए. ये किसी भी प्रोग्रेसिव और लिबरल डिमॉक्रेसी के लिए जरूरी है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अक्टूबर को राहुल गांधी दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना हुए. 11 अक्टूबर को वापस लौट आएंगे.

राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी उनके विदेश जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×