ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी छात्रा से बोले- ‘कॉल मी राहुल’, बजने लगी तालियां

स्टूडेंट्स के बीच पहुंचते ही राहुल बोले - ‘कॉल मी राहुल’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इन्हीं तैयारियों के बीच राहुल गांधी चैन्नै में स्टूडेंट्स से मुलाकात करने पहुंचे. लेकिन इस मुलाकात के बीच कई पल ऐसे भी रहे जिन्होंने राजनीति से दूर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. जींस और टी-शर्ट में छात्रों के बीच पहुंचे राहुल को जब छात्रों ने सर कहकर पुकारा तो उन्होंने तुरंत पलटकर कहा - 'कॉल मी राहुल'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के साथ घुले स्टूडेंट्स

राहुल गांधी यहां अपने हमलावर अंदाज को छोड़कर कुछ लाइट अंदाज में दिखे. स्टूडेट्स भी उन्हें अपने बीच पाकर काफी एक्साइटेड थे. इसके बाद जब राहुल और स्टूडेंट्स के बीच सवाल-जवाब का दौर चल पड़ा तो माहौल बदल गया. जैसे ही एक लड़की ने राहुल गांधी से सवाल पूछना शुरू किया और राहुल सर कहा तो राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप मुझे सिर्फ राहुल गांधी बुला सकते हैं? इसके बाद सभी छात्राओं ने तालियां बजानी शुरू कर दीं.

राहुल गांधी युवाओं के साथ उन्हीं के अंदाज में बातचीत करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने नाम के आगे सर लगाने से मना कर दिया और कहा कि मुझे राहुल कहकर ही पुकारें. इससे पहले भी राहुल कई बार कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ वक्त बिता चुके हैं

वाड्रा पर ये बोले राहुल

राहुल गांधी ने यहां साउथ में महिलाओं की स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. यह बांटने की नीति के खिलाफ जोड़ने की लड़ाई है. इसके अलावा यहां राहुल गांधी से रॉबर्ट वाड्रा के बारे में भी सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कानून हर किसी के लिए समान है. सरकार को इस पर कोई भी फैसला लेने का अधिकार है. लेकिन राफेल पर भी जांच होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×