ADVERTISEMENTREMOVE AD

IL&FS बेलआउट पर बोले राहुल गांधी,‘चौकीदार की दाढ़ी में तिनका’

राहुल का आरोप है कि सरकार LIC और SBI में लगे जनता के पैसे से कर्ज में डूबी कंपनी को बेलआउट करने की कोशिश कर रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, कांग्रेस-बीजेपी में चुनावी जंग मैदान और सोशल मीडिया पर तेज होती जा रही है. ट्विटर पर राहुल गांधी सरकार पर एक बार फिर करारा मगर क्रिएटिव हमला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किल में फंसी है IL&FS

देश की दिग्गज इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग और इंजीनियरिंग कंपनी IL&FS कर्ज के गहरे दलदल में फंस गई है. पिछले सप्ताह इसने के एक के बाद कई लोन डिफॉल्ट करने शुरू किए. समूह के बड़ी फाइनेंस कंपनियों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में बहुत ज्यादा एक्सपोजर होने की वजह से फाइनेंसिंग मार्केट में अफरातफरी फैल गई और शेयर बाजार भी धराशायी हो गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर ILF&S दिवालिया हुआ तो यह लीमैन ब्रदर्स के ध्वस्त होने जैसा बड़ा संकट साबित हो सकता है.

IL&FS में एलआईसी सबसे बड़ी शेयर होल्डर है. इसकी हिस्सेदारी 25 फीसदी से ज्यादा है. जबकि जापान की कंपनी ओरिक्स कॉर्प. की शेयर होल्डिंग 23 फीसदी से ज्यादा है. एसबीआई की हिस्सेदारी 7 फीसदी से आसपास है. तीनों IL&FS के राइट्स इश्यू खरीदने के लिए तैयार हैं. IL&FS कर्मचारी ट्रस्ट की हिस्सेदारी 12 फीसदी है. आबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, एचडीएफसी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी क्रमश: 12.56. 9.02 और 7.67 फीसदी है.

पढ़ें पूरी खबर: IL&FS को बचाने आए बड़े शेयर होल्डर्स, फिर लगाएंगे 4500 करोड़

इससे पहले भी राहुल ने प्रधानमंत्री पर तेल कीमतों, कमजोर रुपये, राफेल विवाद पर ट्वीट कर निशाना साधा था.

सेंसेक्स और ILFS की इनसाइड स्टोरी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×