ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा: प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC के दफ्तर में रेड,गांजे के साथ एक शख्स अरेस्ट

TMC के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर गोवा में टीएमसी का काम देख रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) से पहले प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के दफ्तर पर रेड पड़ी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गांजा बरामद किया गया है. प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए गोवा में काम कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ढाई साल से TMC के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर गोवा में टीएमसी का काम देख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा I PAC ने कंपनी के काम के लिए गोवा में दफ्तर किराए पर ले रखा है. पुलिस ने रेड के दौरान 28 साल के विकास नागल को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है. नागल हरियाणा के रहने वाले हैं और चुनाव के लिए गोवा में रह रहे हैं वो IPAC टीम से जुड़े हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जांच दो दिशाओं में चल रही है. एक तरफ ये पता किया जा रहा है कि ड्रग्स कहां से खरीदे गए थे और दूसरा क्या कोई अन्य सदस्य भी इसका सेवन कर रहा था.

गोवा के 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×