ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में 25 फरवरी को रेल बजट, जबकि 29 फरवरी को पेश होगा आम बजट

बजट का पिटारा खुलने में तो अभी वक्‍त है, पर इसको लेकर कयास लगाए जाने का दौर शुरू हो चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फरवरी महीने की तारीखें ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती जा रही हैं, देश के लोगों की निगाहें त्यों-त्यों संसद में पेश होने वाले बजट और सरकार की संभावित नीतियों की ओर टिकती जा रही हैं. वैसे बजट की तारीखें तय हो गई हैं.

संसद में रेल बजट 25 फरवरी को, जबकि केंद्रीय बजट 29 फरवरी को पेश होगा. संसद का बजट सत्र दो पार्ट में चलेगा. पहला भाग 23 फरवरी से लेकर 16 मार्च तक, जबकि भाग दूसरा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

संसद में गुरुवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) में चर्चा के बाद ये तारीखें तय की गई हैं.

क्या आम लोगों को लुभाएगा आम बजट?

बजट का पिटारा खुलने में तो अभी वक्‍त है, पर इसको लेकर कयास लगाए जाने का दौर शुरू हो चुका है. इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि वित्तमंत्री अरुण जेटली आम लोगों को लुभाने से बचना चाहेंगे और देश की ‘आर्थिक सेहत’ सुधारने वाला बजट पेश करेंगे.

बहरहाल, ‘अच्‍छे दिनों’ की आस लगाए आम लोगों को मोदी सरकार के बजट का बेसब्री से इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×