ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: BJP विधायक का बेटा दहेज उत्पीड़न के केस में गिरफ्तार

विधायक जोगेश्वर गर्ग और उनकी पत्नी कमला फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे प्रकाश को दहेज उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को कोर्ट में प्रकाश को पेश किया गया, और उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने प्रकाश की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाए जाने के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार किया. महिला थाने की प्रभारी किरण गोदारा ने बताया कि प्रकाश की पत्नी राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी (RLD) के विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता ने साल 2020 में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी ने की. वहीं विधायक जोगेश्वर गर्ग और उनकी पत्नी कमला फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

0

2007 में हुई थी शादी

भोपालगढ़ से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता गर्ग की साल 2007 में जालोर से बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे प्रकाश पुंज के साथ शादी हुई थी. शादी के करीब 13 साल बाद विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ने थाने में अपने पति प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे.

ममता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति और सास-ससुर मारपीट करते थे, जिसके कारण उसका चार बार गर्भपात हो गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप है कि प्रकाश ने शादी के बाद विदेश में बिजनेस करने के लिए उसके परिवार वालों से 20 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उधार ली. लेकिन व्यवसाय करने की बजाय उसने पैसा मौज-मस्ती में उड़ा दिया. और पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×