ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार: किरोड़ीलाल, राज्यवर्धन सहित कौन-कौन बना मंत्री?

Rajasthan Cabinet Expansion: 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) कैबिनेट का शनिवार, 30 दिसंबर को विस्तार हुआ. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भजनलाल सरकार में कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री शामिल हैं. किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भजनलाल शर्मा कैबिनेट में 22 मंत्री

कैबिनेट मंत्री:

  1. किरोड़ी लाल मीणा

  2. गजेंद्र सिंह खींवसर

  3. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  4. बाबूलाल खराड़ी

  5. मदन दिलावर

  6. जोगाराम पटेल

  7. सुरेश सिंह रावत

  8. अविनाश गहलोत

  9. जोराराम कुमावत

  10. हेमंत मीणा

  11. कन्हैयालाल चौधरी

  12. सुमित गोदारा

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार):

  1. संजय शर्मा

  2. गौतम कुमार दक

  3. झाबर सिंह खर्रा

  4. सुरेंद्र पाल टीटी

  5. हीरालाल नागर

राज्य मंत्री:

  1. ओटाराम देवासी

  2. विजय सिंह चौधरी

  3. मंजू बाघमार

  4. केके विश्नोई

  5. जवाहर सिंह बेढ़म

बीजेपी ने श्रीकरणपुर सीट से उम्मीदवार सुरेंद्र पाल टीटी को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया है. दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गया था. अब यहां 5 जनवरी को वोटिंग होगी. लेकिन इससे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को मंत्री बना दिया है.

बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है. इसके साथ ही वसुंधरा राजे खेमे से गजेंद्र सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाकर एकजुटता का मैसेज भी दिया है. मदन दिलावर पार्टी के मुखर हिंदुवादी चेहरा हैं. उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली 115 सीटें

बीजेपी ने राजस्थान में बहुमत के साथ सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था.

पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया सीएम बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×