ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बहन जी ED और CBI के दबाव में: अशोक गहलोत

राजस्थान: CM गहलोत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के राज्यपाल ने आखिरकार 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है. गहलोत सरकार लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही थी. जिसे लेकर राज्यपाल ने सरकार के सामने कई शर्तें रखीं. इसके बाद गहलोत सरकार ने कहा था कि वो 31 जुलाई को सत्र बुलाना चाहते हैं, जिसे राज्यपाल ने खारिज कर दिया था. लेकिन अब राज्यपाल 14 अगस्त की तारीख के लिए राजी हो गए हैं.

स्नैपशॉट

14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

8:01 PM , 01 Aug

बहन जी ED और CBI के दबाव में: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ED और CBI के दबाव में हैं.

बीएसपी के विधायक कानून के मुताबिक कांग्रेस में शामिल हुए. जब 4 टीडीपी सांसद राज्यसभा में बीजेपी के साथ आ गए तब किसी ने सवाल नहीं उठाए.
अशोक गहलोत, सीएम
ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:24 PM , 31 Jul

अशोक गहलोत ने कहा- बाहरी दबाव को दूर रखने के लिए विधायकों जैसलमेर शिफ्ट किया

राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमरे शिफ्ट कर दिया गया है. अशोक गहलोत ने कहा-

आज हमारे विधायकों की बैठक हुई, कई लोगों को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था. हमने सोचा कि इन दबावों से उनको दूर रखने के लिए जैसलमेर शिफ्ट किया है.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान
5:46 PM , 31 Jul

अशोक गहलोत गुट के विधायक जयपुर से जैसलमेर पहुंचे

सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक जयपुर से जैसलमेर पहुंच गए हैं. इससे पहले वो जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहरे थे.

6:58 PM , 30 Jul

मायावती बीजेपी के इशारे पर बयानबाजी कर रहीं: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 6 विधायकों ने अपनी मर्जी से विलय किया है और मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाजी कर रही हैं वो बीजेप के इशारे पर कर रही हैं. गहलोत ने कहा कि बीजेपी ED, CBI का दुरूपयोग कर डरा रही है धमका रही है, मायावती जी भी उनसे डर रही हैं इसलिए मजबूरी में बयान दे रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Jul 2020, 8:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×