ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान पंचायत चुनावों में BJP की बढ़त, सचिन पायलट को झटका

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को मिली करारी हार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में पंचायत राज चुनावों के नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. अब तक सामने आई नतीजों में बीजेपी कांग्रेस से करीब 100 सीटों पर या तो जीत चुकी है या आगे चल रही है. वहीं बीकानेर में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को हार मिली है. मेघवाल के बेटे रविशेखर को विधायक की पत्नी आशा देवी ने करीब 2500 से ज्यादा वोटों से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की बड़ी लीड

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पंजायत राज चुनावों में बढ़त मिलती हुई नजर आ रही थी. लेकिन देर शाम तक आए नतीजों और रुझानों से साफ लग रहा है कि बीजेपी बाजी मार रही है.

राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 1,316 सीटों पर लीड कर रही है और इनमें से कई सीटें जीत चुकी है. वहीं बीजेपी 1,432 सीटों पर लीड बनाए हुए है. फिलहाल कुल 4371 पंचायत सीटों में से 3200 सीटों के रुझान या नतीजे सामने आ चुके हैं.

इन जिलों में हुए थे चुनाव

राजस्थान के पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. ये चुनाव कुल 4 चरण में आयोजित हुए थे. जो 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को थे. चुनाव अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भिलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरु, डुंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झलवर, झुनझनू, नागौर, पालीस प्रतापगढ़, राजसमद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में थे.

टोंक में पायलट हुए फेल?

राजस्थान के टोंक जिले को सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. इस जिले से कांग्रेस को उम्मीद थी कि उसे 25 में से ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल होगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस सिर्फ 10 सीटों तक ही सिमटती नजर आ रही है. बाकी की 15 सीटों पर बीजेपी का दबदबा बन चुका है. जो कांग्रेस और खासतौर पर सचिन पायलट के लिए एक बड़ा झटका है. साथ ही बीजेपी के लिए ये एक बड़ी जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×