ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में नए सियासी समीकरण, वसुंधरा समर्थकों ने बनाई टीम

नई टीम का अगले विधानसभा चुनावों में वसुंधरा को सीएम उम्मीदवार बनाने पर जोर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. राजस्थान बीजेपी में घमासान जैसी स्थिति दिखाई दे रही है.

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने एक नया राजनीतिक मंच बना लिया है. इस एकल इकाई 'टीम वसुंधरा राजे' के तहत 25 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है और इसकी सूची को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में बन रहे नए समीकरण

यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राजस्थान के तीन वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी. इन नेताओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर शामिल थे. हालांकि राजे को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था.

राज्य में बन रहे नए समीकरण पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. स्पष्ट रूप से राजस्थान में उभर रहे नए राजनीतिक समीकरणों से यह संकेत मिल रहा है कि ‘रानी’ यानी राजे को चुपचाप दरकिनार किया जा रहा है.

आखिरकार राजे के समर्थकों ने शुक्रवार को 'टीम वसुंधरा राजे' के बैनर तले नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को चौंका दिया है.

सूची के लेटरहेड में वसुंधरा की मां विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर दिखाई दे रही है और उन्हें जनता के बीच राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरक के रूप में उद्धृत किया गया है.

0

वसुंधरा को बैठक का न्योता नहीं, हलचल शुरू

यह आश्चर्यजनक घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब राज्य के नेता प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले उपचुनावों से पहले पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में एक बैठक की.

वसुंधरा इस बैठक का हिस्सा नहीं थीं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. पिछले कई महीनों से वसुंधरा की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दूरी और मतभेद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का प्रमुख विषय रहे हैं.

इस संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा,

“वसुंधरा राजे के समर्थकों ने कई जिलों में अपनी टीमों को खड़ा किया है. केंद्रीय नेतृत्व इस तथ्य से अवगत है और हम इस दिशा में हमारे पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेंगे.”

हालांकि वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के संयोजक विजय भारद्वाज ने कहा कि नई इकाई का गठन दिसंबर 2020 में किया गया था. उन्होंने कहा कि राजे द्वारा लोगों के लिए बनाई गई नीतियों और परियोजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के एक आदर्श कार्यकर्ता हैं और वह 2023 में बीजेपी को सत्ता में लाने और राजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक साथ काम करना चाहते हैं.

इस बीच पुनिया ने आगे कहा, "हम यह पता लगा रहे हैं कि क्या ये सदस्य गंभीर बीजेपी कार्यकर्ता है. हम सभी तथ्यों के साथ एक पूरी रिपोर्ट संकलित करेंगे और फिर मैं इस मामले में बोलने की स्थिति में रहूंगा. अभी तो यह बस सोशल मीडिया पर है." उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी दिशानिर्देश देगा, वह उसका पालन करेंगे.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×