अब तक मोदी सरकार 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 ट्रिलियन की भी बात छेड़ दी है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य भारत को 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में आयोजित सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चर्स (एसआईडीएम) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यहां देश की अर्थव्यवस्था को लगातार आगे बढ़ाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल मेक इन इंडिया के तहत सरकार का मकसद न सिर्फ भारत को एक प्रमुख शस्त्र निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है, बल्कि इसे रक्षा निर्यातक के रूप में बदलना है. वर्तमान में भारत में रक्षा उद्योग बड़े स्तर पर आयात पर निर्भर है. राजनाथ ने आगे कहा,
“हमारी परिकल्पित रक्षा उत्पादन नीति में हमने स्पष्ट रूप से एयरोस्पेस और रक्षा वस्तुओं व सेवाओं में 2025 तक 26 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य तय किया है, जिसमें 10 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश शामिल है और करीब 20 से 30 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है.”
पीएम मोदी ने दिया था 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी का मंत्र
5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी पर पीएम मोदी ने चर्चा शुरू की. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “70 साल में हम 2 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचे है, 2014 से 2019 पांच साल में हम 2 से 3 ट्रिलियन पर डॉलर पहुंचे. आने वाले पांच साल में हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बन सकते हैं. इकनॉमी बढ़ेगी तो आम आदमी के लिए अवसर पैदा होंगे.”
पीएम के इस बयान के बाद इसे लेकर खूब चर्चा हुई. विपक्षी पार्टियों के नेताओं और इकनॉमी के एक्सपर्ट्स ने तरह-तरह के तर्क दिए. 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के इस दावे के बाद ही भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट दिखनी शुरू हो गई. जिसके बाद विपक्षी नेता इसे मोदी सरकार का एक जुमला बताने लगे. हालांकि इस सबके बावजूद केंद्र सरकार के सभी मंत्री अभी भी दावा कर रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनेगा. वहीं अब राजनाथ सिंह ने अगले 10 साल का लक्ष्य भी बता दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)