ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा उपसभापति चुनावः JDU सांसद हरिवंश हो सकते हैं NDA कैंडिडेट

पीजे कुरियन के रिटायर होने के बाद से पद खाली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए जेडीयू सांसद और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश एनडीए के उम्मदीवार हो सकते हैं. अभी तक उनके नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के मुताबिक, बीजेपी जेडीयू के हरिवंश को एनडीए उम्मीदवार बनाकर बीजेपी और जेडीयू के बीच बिहार में जारी टकराव को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

0

पीजे कुरियन के रिटायर होने के बाद से पद खाली

उपसभापति का पद पीजे कुरियन के जुलाई में रिटायर होने के बाद खाली हुआ है. सत्तारूढ़ एनडीए ने अभी तक उम्मीदवार के नाम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. वहीं विपक्ष ने इस चुनाव पर सामूहिक निर्णय लेने का फैसला किया है.

पिछले दिनों कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में 13 विपक्षी पार्टियों की सामूहिक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में विपक्षी दलों ने साझा उम्मीदवार पर सहमत नजर आए. लेकिन किसी उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्षी पार्टियां एनसीपी से किसी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उतार सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को

संसद का मॉनसून सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इससे एक दिन पहले 9 अगस्त को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के नए उपसभापति के लिए चुनाव होने वाला है.

राज्यसभा के सभापति एम वेकैंया नायडू ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान चुनाव की घोषणा की. उन्होंने कहा, राज्यसभा सदस्य 8 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अपना नोटिस ऑफ मोशन दे सकते हैं.

कोई भी राज्यसभा सदस्य महासचिव को संबोधित कर लिखित में नोटिस दे सकता है कि अन्य सदस्य को परिषद का उपसभापति चुना जाए. इस नोटिस को एक तीसरे सदस्य की तरफ से सपोर्ट किया जाता है. नियमों के मुताबिक, एक सदस्य, एक प्रस्ताव से ज्यादा का प्रस्ताव या समर्थन नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्र:राज्यसभा उपसभापति के लिए कोई नाम तय नहीं कर सका विपक्ष

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×