ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में काम न होने से वेंकैया नाराज, रद्द कर दी डिनर पार्टी

राज्यसभा का काम 12 दिनों से रुके रहने से नाराज सभापति एम. वेंकैया नायडू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा का काम 12 दिनों से रुके रहने से नाराज सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार के लिए तय किया गया सांसदों का डिनर कार्यक्रम रद्द कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, रात्रिभोज की सारी तैयारी पिछले सप्ताह हो चुकी थी. नायडू ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभाध्यक्ष, नेता विपक्ष और सदन के दूसरे नेताओं को रात्रिभोज में आमंत्रित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनविटेशन लेटर तक भेजने की तैयारी हो गई थी

इनविटेशन लेटर भेजने की तैयारी हो चुकी थी और नायडू को उम्मीद थी कि आमंत्रण भेजने से पहले राज्यसभा में सामान्य काम होने लगेगा. वो 19 मार्च को स्थिति में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

सदन के नेताओं के साथ अपने कमरे में रोजाना बैठक के दौरान मंगलवार को नायडू ने सदन में जारी गतिरोध पर नाराजगी जाहिर करते हुए नेताओं को बताया कि उन्होंने बुधवार को रात्रिभोज का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

सूत्रों ने बताया कि नायडू का मानना है कि सदन के दो हफ्ते तक नहीं चलने के बीच रात्रिभोज का कार्यक्रम ठीक नहीं होगा.

0

विशेष रसोइयों की बुकिंग कैंसिल

आंध्र प्रदेश से आए विशेष रसोइयों को ट्रेन की बुकिंग रद्द करने को कहा गया है. सभापति ने कांस्टीट्यूशन क्लब में पिछले हफ्ते सांसदों का बैडमिंटन टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया था. रोजाना होने वाली बैठकों में उपस्थिति कई दिनों से कम रहने के बाद मंगलवार को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा समेत 12 नेता बैठक में पहुंचे थे.

विपक्ष ने रखी थी अपनी मांग

इसमें आजाद ने कहा कि विपक्षी दल बैंकिंग अनियमितताओं, आंध्र प्रदेश को विदेश दर्जा दिलाने और कावेरी जल विवाद जैसे मसलों पर बहस के लिए सदन की सुचारु कार्यवाही चाहते हैं. इस पर संसदीय कार्यमंत्री विजय गोयल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की और भ्रष्टाचार निवारक संशोधन विधेयक पारित करवाने में विपक्ष का सहयोग मांगा.

नायडू ने आजाद का यह प्रस्ताव मान लिया कि उन्हें कुछ ज्वलंत मुद्दों पर बोलने दिया जाए. इसके बाद सरकार अपना पक्ष रखे और हालात सामान्य हों.

लेकिन, सदन में जब आजाद ने बोलना शुरू किया तो टीडीपी, वाईएसआरसीपी, DMK, AIDMK और कांग्रेस के एक सदस्य सभापति के आसन के सामने पहुंचकर नारे लगाने लगे. नायडू ने हंगामा रोकने की अपील की और इसके नहीं रुकने पर सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया.

(सोर्स: IANS)

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×