ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के दौरान मोदी पर लगा शूटिंग का आरोप, BJP ने दिया जवाब

रवि शंकर प्रसाद ने पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस के लगाए कई आरोपों का जवाब दिया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी के शूटिंग में व्यस्त रहने के कांग्रेस के आरोप के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि पीएम उस दिन रामनगर में ऑफिशियल प्रोग्राम में गए हुए थे. उस समय मौसम खराब था फिर भी पीएम ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और वापस आए.

रवि शंकर ने कहा, "शायद कांग्रेस पार्टी को पहले ही मालूम था कि पुलवामा में हमला होने वाला है, लेकिन हमें तो नहीं मालूम था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि जब पुलवामा में आतंकी हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.

BJP पर शोक न मनाने के आरोप पर ये बोले रवि शंकर

रवि शंकर प्रसाद ने पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस के लगाए कई आरोपों का जवाब दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की थी. इस पर रवि शंकर ने कहा, "देश शोक में है. हमारे सारे नेता और मंत्री जवानों के अंतिम संस्कार में गए थे. पार्टी के सारे कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए गए थे." उन्होंने कहा कि देश चलाना जरूरी है. आतंकवादियों को ये मैसेज न जाए कि उन्होंने देश को रोक दिया है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि स्थानीय आतंकियों को सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाइन और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले?

इस पर रवि शंकर बोले, "पाक पीएम इमरान खान और कांग्रेस प्रवक्ताओं की भाषा काफी हद एक जैसी है. उनकी बातें सुनकर पाकिस्तान बहुत खुश हो रहा होगा. क्योंकि जो सवाल वो कह रहे हैं वही कांग्रेस पूछ रही है." उन्होंने कहा, "पुलवामा हमले के बाद कार्रवाई करते हुए सेना ने 100 घंटे के भीतर इसके मास्टरमाइंड को मार डाला."

कांग्रेस ने पूछा था कि मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हो गए? नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए? इस पर रवि शंकर बोले, साल 2015 से 2018 तक कश्मीर घाटी में 728 आतंकी मारे गए. जबकि इससे पहले 2011 से 2014 तक 349 आतंकी मारे गए थे. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमने सेना को फ्री हैंड दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×