ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेकैंया नायडू ने की कटियार और शरद यादव के बयान की निंदा

विनय कटियार के बयान को केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने बताया अस्वीकार्य

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद विनय कटियार के विवादित बयान के बाद चारों तरफ उनकी निंदा हो रही है. इस क्रम में बीजेपी नेता वेकैंया नायडू ने उनके बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने विनय कटियार के साथ शरद यादव के बेटी और वोट को लेकर दिए बयान पर भी अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं के बयान अस्वीकार्य हैं.

कटियार की नेम प्लेट पर कालिख पोती

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले पर जमकर विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी एमपी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी.

प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने दिया जवाब

प्रियंका गांधी ने कटियार के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस बयान ने महिलाओं के प्रति बीजेपी की मानसिकता को जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान से चुनाव में बीजेपी की घबराहट का पता चलता है. वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कटियार से सार्वजनिक माफी की मांग की है. वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'महिला को लेकर बीजेपी सांसद विनय कटियार के विद्वेषपूर्ण और भद्दे बयान से हैरान हूं. इसने हमारे कुछ नेताओं की शर्मनाक मानसिकता को जाहिर किया है.'

शरद यादव को महिला आयोग का नोटिस

जेडी (यू) नेता और राज्य सभा सांसद शरद यादव द्वारा महिलाओं पर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान मामले में राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इस नेता को नोटिस भेजा है. आयोग ने यादव से 24 घंटे के भीतर इस बयान पर स्‍पष्‍टीकरण देने को कहा है. राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को शरद यादव को नोटिस भेजा. यादव को तय वक्‍त के भीतर इस नोटिस पर अपना पक्ष पेश करना होगा. अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो फिर उन्‍हें आयोग के समक्ष पेश होना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×