ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ सवर्ण आरक्षण बिल,मिले 165 वोट

लोकसभा की कार्यवाही और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण से जुड़ी हर अपडेट

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का संविधान संशोधन विधेयक अब राज्यसभा से भी पास हो चुका है. इसके लिए कुल 172 सदस्यों ने वोट डाला, जिनमें से 165 ने बिल के पक्ष में और 7 सदस्यों ने बिल के विरोध में वोट किया. बिल पर पिछले कई घंटो से राज्यसभा में बहस जारी थी. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

इससे पहले मंगलवार को बिल लोकसभा में पेश हुआ था और यहां इसे भारी बहुमत से पास किया गया. कुल 326 सदस्यों ने इसके लिए वोट किया. इनमें से 323 ने बिल के पक्ष में वोट डाला, वहीं 3 वोट इसके खिलाफ पड़े थे.

सवर्ण आरक्षण: मास्टर स्ट्रोक या बेचैनी, देखिए संजय पुगलिया का ब्रेकिंग व्यूज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:47 PM , 09 Jan

पीएम मोदी हुए खुश

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के संविधान संशोधन विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बिल को लेकर मिले सपोर्ट को देखकर काफी खुश हूं. हाउस में काफी अच्छी बहस देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:34 PM , 09 Jan

अमित शाह बोले, धन्यवाद

सवर्णों को आरक्षण का बिल राज्यसभा से भी पास होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, पीएम और समर्थन करने वाले सभी सांसदों का धन्यवाद.

10:24 PM , 09 Jan

राज्यसभा से भी पास हुआ सवर्ण आरक्षण बिल

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के संविधान संशोधन विधेयक अब राज्यसभा से भी पास हो चुका है. इससे पहले मंगलवार को बिल लोकसभा में पेश हुआ था और यहां इसे भारी बहुमत से पास किया गया. कुल 326 सदस्यों ने इसके लिए वोट किया. इनमें से 323 ने बिल के पक्ष में वोट डाला, वहीं 3 वोट इसके खिलाफ पड़े थे.

10:07 PM , 09 Jan

सलेक्ट कमिटी में भेजने के लिए वोटिंग

राज्यसभा में आरक्षण बिल को सलेक्ट कमिटी में भेजने के लिए वोटिंग कराई गई. जिसमें यह मांग खारिज हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Jan 2019, 8:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×