ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजय गोयल की पार्टी में शामिल हुए पार्षदों से मनोज तिवारी नाराज

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के बाद जहां एक ओर बीजेपी जीत का जश्न मना रही थी, वहीं दो दिग्गज नेताओं के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आ रही हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल के बीच कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि गोयल के घर पर पहुंचे कुछ पार्षदों को कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खबरों के मुताबिक 16 मई को विजय गोयल ने अपने घर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके पार्षदों को अपने घर बुलाया था. करीब 50 पार्षद गोयल के घर पहुंचे. उनके अलावा सांसद रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा भी इस समारोह में शामिल हुए थे.
0

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने पार्षदों को इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया था. उनका मानना था कि ऐसे कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष ही करवाता है इसलिए कोई वहां ना जाएं. मनोज तिवारी की चेतावनी के बाद भी पार्षद वहां पहुंचे जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ये भी कहा जा रहा है इन पार्षदों को नगर निगम में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. खबर के मुताबिक, विजय गोयल के तीन करीबी पार्षदों की नियुक्ति को फिलहाल रोककर रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×