ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दरार की खबरें-CM बघेल और देव ने की राहुल गांधी से मुलाकात

पार्टी नेताओं के मुताबिक राज्य के दोनों नेता छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया व अन्य नेता से मिलेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दरार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से को मुलाकात की. इन दोनों नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक तब हुई जब देव ने राज्य में शीर्ष पद के लिए कथित दावों के बीच बारी-बारी के आधार पर मुख्यमंत्री पद की मांग की. बघेल और देव दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात की क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह का खतरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी नेताओं के मुताबिक राज्य के दोनों नेता छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया व अन्य नेता से मिलेंगे.

हाल ही में महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव के पार्टी से बाहर होने के बाद इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस को पहले पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था.

बघेल और देव के बीच मतभेदों की कई खबरें हैं. देव और बघेल राष्ट्रीय राजधानी के कई दौरे कर रहे हैं. देव, रिकॉर्ड के लिए, कहते हैं कि 'सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी फैसला करेंगे,

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल, देव, चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू के नाम चर्चा में थे, हालांकि, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई बैठकें करने के बाद बघेल विजेता बनकर उभरे. ऐसी भी खबरें आई हैं कि कांग्रेस ने बघेल और देव को खुश करने के लिए सीएम पोस्ट-शेयरिंग फॉर्मूला अपनाया था. कांग्रेस ने इस साल जून में राज्य में ढाई साल पूरे कर लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×