ADVERTISEMENTREMOVE AD

रांची से दिल्ली AIIMS शिफ्ट होंगे लालू यादव, फेफड़ों में इंफेक्शन

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उनका रांची रिम्स में इलाज चल रहा था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए अब उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जा रहा है. बताया गया है कि जेल प्रशासन से इसे लेकर बातचीत हो चुकी है और बाकी की औपचारिकताएं पूरी होते ही लालू को दिल्ली लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की हालत में सुधार

लालू की तबीयत को लेकर रिम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि,

“फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है. उनकी सेहत को लेकर एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था, जिसने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि उन्हें दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है और वो बातचीत भी कर रहे हैं.”

तेजस्वी ने कही थी बेहतर इलाज की बात

इससे पहले रांची जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत RIMS में भर्ती कराया गया. तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही लालू के परिवार के लोग भी हॉस्पिटल पहुंचे.

लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि वो अपने पिता का बेहतर इलाज चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा था कि सभी टेस्ट होने के बाद डॉक्टर ये तय करेंगे कि लालू का इलाज कहां करवाया जाना चाहिए. या उन्हें किस तरह के इलाज की जरूरत है.

इसके अलावा तेजस्वी ने बताया कि उनके पिता लालू यादव की हार्ट सर्जरी हो चुकी है और सिर्फ 25 फीसदी किडनी ही काम कर रही है. यही बात कुछ हफ्तों पहले रिम्स के डॉक्टरों ने भी कही थी.

परिजनों के साथ पहुंचेंगे दिल्ली

फिलहाल लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह उनके फेफड़ों में हुए इंफेक्शन को बताया जा रहा है. इसे लेकर जेल के मेडिकल बोर्ड की एक बैठक हुई थी, सभी पहलुओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया कि लालू को दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. बताया जा रहा है कि लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी और अन्य परिजन भी दिल्ली आ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×