ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैराना में बीजेपी को हराने वाली तबस्सुम बेगम की कामयाबी का राज

कैराना के उपचुनाव में महागठबंधन एक बार फिर बीजेपी पर भारी पड़ा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में RLD उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने भारी मतों से जीत हासिल की है. तबस्सुम ने बीजेपी की मृगांका को करीब 45 हजार वोट से हरा दिया है. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी को एसपी, कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल था. तबस्सुम हसन इससे पहले 2009 में भी कैराना सीट से सांसद रह चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2014 के लोकसभा चुनाव में कैराना संसदीय सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसी साल 3 फरवरी को उनका निधन होने की वजह से वहां उपचुनाव हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 72 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें से बीजेपी को 5 लाख 65 हजार 909 वोट मिले थे, जबकि सपा को 3 लाख 29 हजार 81 वोट. बसपा को तब 1 लाख 60 हजार 414 वोट मिले थे.

कौन हैं बीजेपी को मात देने वाली तबस्सुम बेगम

तबस्सुम हसन खुद 2009 में कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. उनके पति मुनव्वर हसन 1996 में यहां से सांसद थे और बाद में 2004 में वो बहुजन समाज पार्टी से मुजफ्फरनगर के सांसद बने.

तबस्सुम के ससुर अख्तर हसन 1984 में कैराना से कांग्रेस के सांसद थे. तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इस क्षेत्र की तीन बड़ी पार्टियों कांग्रेस, बीएसपी और एसपी से इस परिवार के रिश्ते तीन पीढ़ी पुराने हैं. अब आरएलडी से भी रिश्ता जुड़ा और इस रिश्ते को बाकी तीन पार्टियों का समर्थन मिला.

कैराना के उपचुनाव में महागठबंधन एक बार फिर बीजेपी पर भारी पड़ा है.

2014 में कैराना से तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन ने चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी के हुकुम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मगर इस बार खुद तबस्सुम तीन पीढ़ियों की विरासत और चार दलों के समर्थन के साथ मैदान में उतरीं और जीत कर दिखाया.

मृगांका को मिली हार

बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. पिता की मौत की वजह से पार्टी को उम्मीद थी कि सहानुभूति वोट उन्हें मिलेंगे. लेकिन मृगांका को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

कैराना उपचुनाव नतीजे: RLD की तबस्सुम हसन 33000 वोट से आगे,BJP पीछे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×