ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPA में शामिल हो सकती है RLSP, उपेंद्र कुशवाहा आज कर सकते हैं ऐलान

उपेंद्र कुशवाहा बोले- छोटे दलों को खा जायेगी BJP 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी गुरुवार को यूपीए में शामिल हो सकती है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हाल ही में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA से अलग हो गई थी.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी और यूपीए घटक दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है और यूपीए में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐलान के दौरान ये दल रहेंगे साथ

इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधि घोषणा के दौरान मौजूद रह सकते हैं. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कुशवाहा के बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने के बाद उनसे मुलाकात की थी. यूपीए का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में एनडीए के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा.

बीजेपी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की एलजेपी NDA के अन्य घटक दल हैं.

0

उपेंद्र कुशवाहा बोले- छोटे दलों को खा जायेगी BJP

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोक जन शक्ति पार्टी से अपील की है, कि वह जल्द ही बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला करे. कुशवाहा ने कहा कि एलजेपी ने अगर जल्द ही एनडीए से बाहर निकलने का फैसला नहीं किया तो बीजेपी छोटे दलों को खा जाएगी.

कुशवाहा ने एनडीए से अलग होने का ऐलान करते समय कहा था कि बीजेपी सहयोगी दलों का सम्मान नहीं करती है. कुशवाहा ने कहा था कि बीजेपी सत्ता के अहंकार में है और सहयोगी धर्म भूल गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×