कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर उनकी पत्नी से मिलने के लिए लखनऊ जाने से रोका गया, जो यूपी की सीतापुर अस्थायी जेल में बंद हैं. वाड्रा ने कहा-
पिछली रात मैं हवाईअड्डे पर गया था, जहां मुझे सूचित किया गया कि मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लेकिन मैं आज फिर से उनसे संपर्क करने की कोशिश करूंगा
वाड्रा ने कहा, मैं लखनऊ अपनी पत्नी का हालचाल जानने जा रहा था, लेकिन मुझे रोका गया. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे प्रियंका को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है,
मैंने कल उससे बात की और उसने मुझे सूचित किया कि उन्हें कोई आदेश या नोटिस नहीं दिया गया है. उसे न्यायिक अधिकारी के सामने पेश नहीं किया गया है और उसे अपने कानूनी वकील से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
मैं वास्तव में उसके लिए चिंतित हूं और मैंने अब लखनऊ जाने के लिए अपना बैग पैक किया था, जब मुझे बताया गया कि मुझे हवाई अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शुक्र है, उसे जनता का बहुत बड़ा समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा, लेकिन मेरे लिए, मेरा परिवार और मेरी पत्नी सबसे पहले आते हैं, मैं वास्तव में आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ही रिहा हो जाए और घर वापस आ जाए, बता दें कि प्रियंका लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद वहां जा रही थीं, तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में लिया, फिलहाल प्रियंका गिरफ्तार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)