ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट DP, मोहन भागवत का तिरंगा फहराने वाला वीडियो शेयर

RSS ने अपने ऑफिस में तिरंगा फहराने का एक वीडियो जारी किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और संघ के अन्य बड़े नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी को बदल कर तिरंगा लगा लिया है. साथ ही, आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 48 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य प्रमुख नेता अलग-अलग अवसरों पर तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माना जा रहा है कि अपनी डीपी को तिरंगे से बदल कर और यह वीडियो शेयर कर आरएसएस ने राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं को जवाब देने की कोशिश की है, जो तिरंगे को लेकर संघ पर सवाल उठाते रहे हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के समर्थन में संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य प्रमुख नेताओं की तिरंगा फहराते हुए वीडियो ट्वीट कर देशवासियों से हर घर पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाने का आग्रह करते हुए ट्वीट कर कहा है-

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं. हर घर तिरंगा फहराएं. राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं।

PM मोदी ने की है तिरंगा लगाने की अपील

आजादी के 75 साल पुरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान को लोकप्रिय और सफल बनाने के लिए देश के सभी लोगों से अपील की थी कि वो अपने सोशल मीडिया की डीपी को बदल कर उसमें तिरंगा लगा लें.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की इस अपील को बड़ा मुद्दा बनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सवाल उठाते हुए कहा था, हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाले उस संगठन से निकले हैं, जिन्होंने ( आरएसएस) 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया. राहुल गांधी ने कहा था कि आजादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×