ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता बिल पास होने पर RSS ने मोदी-शाह को दी बधाई,कहा-साहसिक कदम

भैयाजी जोशी ने पीएम मोदी और अमित शाह को दी बधाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से भी रिएक्शन आया है. आरएसएस ने इस बिल के पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है. संघ के राष्ट्रीय महासचिव भैयाजी जोशी ने सरकार के इस कदम को साहसिक फैसला बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भैयाजी जोशी ने नागरिकता बिल का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमेशा से ही उन हिंदुओं के पक्ष में रहा है जिन्हें किसी दूसरे देश में प्रताड़ित किया गया. हमारा पक्ष है कि जो भी ऐसे हिंदू हैं उन्हें घुसपैठिए नहीं बल्कि शरणार्थी के तौर पर देखा जाए.

बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल दोनों सदनों से पास किया है.

शरणार्थियों को मिले समान अधिकार

मीडिया से बात करते हुए जोशी ने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की और इसे बेहद साहसिक फैसला करार दिया. उन्होंने कहा,

“जो लोग बाहर से भारत में शरण लेने आए हैं उन्हें सम्मान की जिंदगी जीने का अधिकार मिलना चाहिए. साथ ही उन लोगों को समान अधिकार भी मिलने चाहिए. लेकिन काफी वक्त तक इन शरणार्थियों को इंतजार करना पड़ा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारत में एक सम्मानजनक जगह मिलेगी. इस बिल से उन्हें सम्मान से जिंदगी जीने का भरोसा जगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×