ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी की TMC में शामिल हुए RTI एक्टिविस्ट साकेत गोखले

टीएमसी सांसदों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए साकेत गोखले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhale) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं. टीएमसी के ट्विटर हैंडल से उनके पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया कि, ममता बनर्जी के काम से प्रेरित होकर साकेत गोखले आज सौगता रॉय, यशवंत सिन्हा और डेरेक ओ-ब्रायन की मौजूदगी में टीएमसी परिवार में शामिल हो गए हैं. हम उनका तहे दिल से पार्टी में स्वागत करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं साकेत गोखले?

टीएमसी में शामिल होने वाले साकेत गोखले एक सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. इसके अलावा वो कई सालों तक पत्रकारिता से भी जुड़े रहे. गोखले हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल कंटेंट के क्रिएटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ भी काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×