ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ओर सोनिया की बैठक,दूसरी ओर NSUI की राष्ट्रीय प्रभारी का इस्तीफा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक कर रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक कर रही हैं.मुश्किल वक्त से गुजर रही कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सोनिया को लेटर लिखने वाले 23 नेताओं के ग्रुप (G23) के भी कुछ नेता शामिल हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस को झटका देते हुए एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रूचि गुप्ता ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल पर कई इकाईयों के पुनर्गठन में देरी करने और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यह इस्तीफा दिया है. गुप्ता ने ट्विटर पर पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूचि गुप्ता ने खत में क्या लिखा है?

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में, गुप्ता ने कहा "मैंने इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि आप जानते हैं कि महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन लंबे समय से लंबित हैं." उन्होंने राष्ट्रीय समिति की नियुक्ति का उदाहरण दिया, जिसमें एक वर्ष और तीन महीने लगे.

उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य राज्य इकाईयां नए कार्यकर्ताओं के लिए जगह बनाने के लिए पुनर्गठन की प्रतीक्षा कर रही हैं.

वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "महासचिव (संगठन) द्वारा लगातार की जा रही देरी संगठन को नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) के पास बार-बार जाना संभव नहीं है. इस प्रकार स्थिति मुश्किल हो गई है. उन्होंने महामारी के कठिन समय के दौरान काम करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की.

गुप्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की संयुक्त सचिव भी थीं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×