ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर विदेश मंत्री ने दी सफाई,राहुल ने कसा तंज

विदेश मंत्री ने कहा, ट्रंप के पिछले बयान का किया था जिक्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की हर तरफ चर्चा हुई. इस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने के बाद ये इवेंट और भी ज्यादा ग्रैंड बन गया. लेकिन इस इवेंट में पीएम मोदी ने अपने भाषण से पहले कुछ ऐसा कहा जिस पर खूब बवाल हुआ. पीएम मोदी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि - अबकी बार ट्रंप सरकार... इसके बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रंप का प्रचार करने गए थे. लेकिन अब इसी बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सफाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी के इस बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं. एस जयशंकर ने पीएम के इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि काफी ध्यान से देखना चाहिए कि पीएम मोदी ने क्या कहा. खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ये नारा कहा था. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था. इसीलिए पीएम पुरानी बात कर रहे थे.”
एस जयशंकर, भारतीय विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल अपने तीन दिन के दौरे पर वॉशिंगटन डीसी में हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं भी अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप का प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता है. अमेरिका में जो भी होता है वो यहां की राजनीति है, हमारी राजनीति नहीं. विदेश मंत्री ने कहा, पीएम मोदी हमेशा जो भी बोलते हैं उस पर क्लियर रहते हैं. उन्होंने ये नारा बोलने से पहले ‘कैंडिडेट ट्रंप’ का जिक्र किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले- पीएम को सिखाएं डिप्लोमेसी

” जयशंकर जी हमारे प्रधानमंत्री की अयोग्यता को छिपाने के लिए आपका धन्यवाद. उनके इस समर्थन ने डेमोक्रेट के भारत के साथ रिश्तों को लेकर गंभीर समस्या पैदा कर दी है. मुझे उम्मीद है कि आपके इस बयान से ये ठीक हो जाएगा. जब आप इस पर काम करते हैं तो उन्हें भी डिप्लोमेसी के बारे में कुछ सिखाएं.”
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

पीएम मोदी के ह्यूस्टन में दिए गए बयान पर विदेश मंत्री की सफाई को लेकर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिका में हुए इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, "मैं अमेरिका के गहरे दोस्त मोदी के साथ यहां आकर काफी खुश हूं. मोदी भारत के लिए कमाल का काम कर रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां इस कार्यक्रम में हूं. 50 हजार भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी लाजवाब है. छह महीने पहले भारत ने आपको फिर चुना, मोदी को बधाई." बता दें कि इस इवेंट में 50 हजार भारतीय समुदाय के अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×