ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं पहले सरकार में था अब नहीं हूं, अटकलों पर लगेगा विराम- पायलट

सचिन पायलट ने पीछे बैठाए जाने को लेकर मीडिया को दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. इसके साथ ही पिछले कई हफ्तों से चल रहे सियासी ड्रामे का भी अंत हो चुका है. कांग्रेस से नाराज होकर वापस आए सचिन पायलट और 18 विधायकों ने भी इस फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया. जिसके बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में काफी ज्यादा अंतर से बहुमत साबित कर दिया गया है. विपक्ष की कई कोशिशों के बाद भी सरकार के पक्ष में नतीजा आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन पायलट ने इससे पहले विधानसभा में पीछे की कुर्सी पर जगह मिलने को लेकर भी कहा था कि बॉर्डर पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है. लेकिन इसके बाद बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“आज विधानसभा में बहुमत साबित हो चुका है. इससे उन सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा जो लगाई जा रही थीं. जो मुद्दे उठाए गए थे उनके लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है. मुझे पूरा यकीन है कि इस रोडमैप की घोषणा वक्त पर होगी. पहले मैं सरकार का हिस्सा था, लेकिन आज नहीं हूं. ये जरूरी नहीं है कि कौन कहां पर बैठता है. लेकिन ये जरूरी है कि लोगों के दिलों और दिमाग में क्या है. सिटिंग पैटर्न को स्पीकर और पार्टी ने तय किया था और मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. मैं आखिरी सांस तक प्रदेश के लिए समर्पित हूं.”

हम राजस्थान सरकार के सुरक्षा कवच

सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सचिन पायलट ने इससे पहले भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था,

"मैं पहले जिस सीट पर बैठता था, वहां मैं सुरक्षित था. फिर मैंने सोचा कि मुझे अलग सीट क्यों आवंटित की गई है. मैंने देखा कि यह बॉर्डर है - एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी, दूसरी तरफ विपक्ष. बॉर्डर पर कौन भेजा जाता है? सबसे मजबूत योद्धा.मैं हूं या मेरा कोई भी दोस्त, हमने 'डॉक्टर' से सलाह ली और हम सभी 125 'ट्रीटमेंट' के बाद आज सदन में खड़े हैं... इस बॉर्डर पर बमबारी हो सकती है, लेकिन हम कवच होंगे और सब कुछ सुरक्षित बनाए रखेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×