ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी UP और बंगाल चुनाव जीतने में करेंगे BJP की मदद- साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने यह दावा करके एक और राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी,

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में भी ओवैसी हमारी मदद करेंगे. साक्षी ने कहा कि यूपी और बंगाल चुनाव में एआईएमआईएम की भागीदारी से बीजेपी को राज्यों को जीतने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "यह ईश्वर की कृपा है कि ईश्वर उन्हें शक्ति दें, उन्होंने बिहार में हमारी मदद की और अब वे उत्तर प्रदेश के पंचायत और विधानसभा चुनावों में और पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी हमारी मदद करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान पर जोरदार नाराजगी जताई है और अपने राजनीतिक दल के साथ बीजेपी की मदद करने से साफ इनकार किया है. ओवैसी ने पिछले साल बिहार में चुनाव लड़ा था, कहा जाता है कि ऐसा करके उन्होंने विपक्ष के मुस्लिम वोट काटे और इससे एनडीए को जीत हासिल हुई.

उनकी पार्टी ने बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में 5 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए ने महागठबंधन से केवल 15 सीटें ज्यादा जीती थीं, ऐसे में ओवैसी की 5 सीटें बेहद अहम हो जाती हैं. इसी के चलते चुनावों के बाद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने ओवैसी को 'बीजेपी की बी टीम' करार दिया था,

ओवैसी की पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वो भी बीजेपी के पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाले एक मोर्चे के हिस्से के रूप में. इसी के चलते ओवैसी ने मंगलवार को राजभर के साथ पूर्वी यूपी के कुछ जिलों का दौरा किया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें