ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व के असभ्य चेहरे और बोको हराम का जिक्र, विवाद शुरू

Salman Khurshid अपनी नई किताब ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स'' को लेकर विवादों में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) अयोध्या पर अपनी नई किताब ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स'' को लेकर विवादों में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और "हिंदुत्व" की तुलना कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी समूहों से करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए "सांप्रदायिक राजनीति" करने का आरोप लगाते हुए भी निशाना साधा है.

क्यों हो रहा विवाद ?

सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन अवर टाइम्स' के एक हिस्से को लेकर विवाद है जिसमें लिखा है कि,

"सनातन धर्म और संतों-महात्माओं के लिए जाने जाने वाले सनातन हिंदू धर्म को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, हरेक मानदंड पर हाल के वर्षों के ISIS और बोको हराम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के समान राजनीतिक संस्करण".

सलमान खुर्शीद ISIS और बोको हराम से “हिंदुत्व के एक असभ्य रूप” के इसी तुलना के बाद दक्षिणपंथी समूहों और बीजेपी के निशाने पर हैं. हालांकि गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने “हिंदुत्व” की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे समूहों ने नहीं की है बल्कि “हिंदुत्व के एक असभ्य रूप” से की है.

किसने क्या कहा ?

किताब के इस पैराग्राफ पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया,

"कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में लिखा है कि हिंदुत्व ISIS और बीको हराम जैसे जिहादी इस्लामी समूहों के समान है. हम उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसकी पार्टी ने इस्लामिक जिहाद से समानता बताने और सिर्फ मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए भगवा आतंक शब्द गढ़ा है?"
अमित मालवीय

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ये किताब देश में धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है.

"हिन्दू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से की गई. कांग्रेस पार्टी भारत में रहकर ऐसा क्यों कर रही है? कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ मकड़ी की तरह जाल बुन रही है. यह सब सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर होता है. इससे पहले, शब्द 'हिंदू आतंकवाद' का आविष्कार कांग्रेस कार्यालय में हुआ था.”
गौरव भाटिया

सलमान खुर्शीद की बर्खास्तगी की मांग करते हुए गौरव भाटिया ने कहा "अगर सोनिया गांधी हिंदुओं का सम्मान करती हैं, तो उन्हें सामने आकर इसे एक्सप्लेन करना चाहिए. अगर आप चुप रहेंगे, तो यह स्पष्ट होगा कि आपकी विचारधारा भी हिंदुओं के खिलाफ है."

साथ ही वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि यह बयान "हिंदू धर्म के अनुयायियों के बीच उत्तेजित भावनाओं को भड़काने वाला" है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×