ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश के समर्थन में मुलायम को लिखा खत, MLC 6 साल के लिए निलंबित

अखिलेश के समर्थन में मुलायम को खत लिखने पर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के यादव परिवार में चल रही रार का खामियाजा MLC उदयवीर सिंह को भुगतना पड़ा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ उन्हें महंगी पड़ी. अखिलेश के समर्थन में मुलायम को खत लिखने पर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, एटा-मैनपुरी सीट से सपा पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बड़े समर्थक हैं. उन्होंने दो दिन पहले पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए खत लिखा था.

उदयवीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि परिवार के भीतर से भी अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश हो रही है और शिवपाल यादव इसमें शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि अखिलेश की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम की दूसरी पत्नी यानी अखिलेश की सौतेली मां का हाथ है.

अखिलेश के समर्थन में मुलायम को खत लिखने पर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
सपा पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह. (फोटो: Facebook)

समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की शनिवार को लखनऊ में हुई बैठक में उदयवीर सिंह को पार्टी से बाहर करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

उदयवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विवादित चिट्ठी लिखने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×