बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शनिवार को नया अध्यक्ष मिल गया है. बीजेपी ने पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है.
कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रहे जायसवाल को राजनीति विरासत में मिली है. जायसवाल के पिता मदन मोहन जायसवाल भी इस क्षेत्र का तीन बार संसद में प्रतिनिधत्व कर चुके हैं.
बिहार BJP का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या बोले जायसवाल?
अध्यक्ष बनने के बाद जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में पद नहीं, दायित्व दिया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, "पार्टी ने आज तक जो भी दायित्व मुझे सौंपा है, उसे मैंने ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश की है और आगे भी करूंगा."
कार्यों की प्राथमिकता के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि फिलहाल पार्टी का संगठनात्मक कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मतदान केंद्र तक पार्टी को मजबूत करने की है, जिससे 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में लक्ष्य को आसानी से पाया जा सके.
उन्होंने चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम सभी लोग मिलकर सभी चुनौतियों से आसानी से निपट लेंगे."
कौन हैं बिहार BJP के नए अध्यक्ष संजय जायसवाल?
- चिकित्सक के रूप में समाज सेवा करने वाले संजय जायसवाल बीजेपी के अनुभवी नेताओं में से एक हैं.
- जायसवाल बीजेपी के वोटबैंक समझे जाने वाले वैश्य समुदाय से आते हैं.
- संजय जायसवाल दिवंगत नेता मदन मोहन जायसवाल के बेटे हैं.
- जायसवाल बिहार प्रदेश में उपाध्यक्ष पद का दायित्व निभा चुके हैं.
- शुरुआती दिनों में संजय जायसवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे
- पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी किया
- वह पटना एम्स शासी निकाय के सदस्य भी हैं
- इसके अलावा वह सेंट्रल काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के भी सदस्य हैं
- वह साल 2009 से लगातार पार्टी के सांसद हैं.
- जायसवाल बीजेपी के टिकट पर साल 2009 में पहली बार और 2014 में दूसरी बार सांसद चुने गए.
- लोकसभा चुनाव 2019 में भी उन्होंने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हासिल कर तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं.
बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष रहे नित्यानंद राय के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से ही नए अध्यक्ष के रूप में कई नामों की चर्चा थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा जताया है. जायसवाल की अब तक स्वच्छ छवि रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)