ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावों के बीच संजय राउत का बड़ा दावा- गोवा में हो रही फोन टैपिंग,UP में भी खतरा

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि इस टैपिंग के पीछे गोवा की 'रश्मि शुक्ला' कौन हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की प्रक्रिया है और रिजल्ट आने वाले हैं. इस बीच महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा करते हुए बयान दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि देश मे जहां चुनाव शुरू हैं और जल्द ही नतीजे आने वाले है, वहां के विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि इस टैपिंग के पीछे गोवा की 'रश्मि शुक्ला' कौन हैं?

संजय राउत ने कहा,

गोवा में भी फोन टैपिंग का महाराष्ट्र पैटर्न शुरू है. गोवा के प्रमुख नेताओं का फोन टैप हो रहा है. दिगंबर कामत ने अपना फोन टैप होने की बात हमें बताई है.

उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनते के समय भी फोन टैपिंग शुरू हुई थी. तब वहां जो बीजेपी के प्रमुख थे वही आज गोवा चुनाव के प्रभारी भी है.

बता दें कि महाराष्ट्र में फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर मामले दर्ज किए गए है.

मुझे अखिलेश यादव की चिंता- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी फोन टैपिंग शुरू होने की संभावना है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अखिलेश यादव की चिंता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×