ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत पर राउत-‘हम प्रमाणित गुंडे’

शिवसेना भवन के सामने प्रदर्श पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिवसेना से झड़प हुई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच शिवसेना भवन के पास हुई झड़प पर संजय राउत का कहना है कि शिवसेना भवन को सिर्फ पार्टी के हेडक्वॉर्टर के तौर पर ही नहीं महाराष्ट्र के पहचान के तौर पर भी देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को ये जानकारी मिली थी कि बीजेपी कार्यकर्ता भवन की तरफ आ रहे हैं और किसी को ‘हमें (शिवसेना) गुंडा होने का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है, हम सर्टिफाइड गुंडे हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों पर सामना में संपादकीय लिखा गया था और बीजेपी से सवाल पूछे गए थे. ऐसे में नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 16 जून को शिवसेना भवन का घेराव करने पहुंचे थे. पुलिस ने कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को तो बीच में ही रोक लिया लेकिन कुछ शिवसेना भवन पहुंच गए, जिनकी भिड़ंत वहां पहले से ही मौजूद शिवसेना कार्यकर्ताओं से हुई.

ऐसा क्या था जो भड़क गई बीजेपी?

शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस झड़प पर अपनी पार्टी की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि अगर उनके परिसर पर कोई हमला करेगा तो वो चुप कैसे बैठ सकते हैं. इसी के साथ संजय राउत ने ये भी पूछा कि आखिर उस संपादकीय में ऐसा क्या था कि बीजेपी इतनी नाराज हो गई. वो कहते हैं कि आरोपों पर सिर्फ सफाई ही तो मांगी गई थी. बता दें कि श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर एक जमीन को लेकर घोटाले के आरोप समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए हैं. शिवसेना सांसद ने ये भी पूछा कि अगर श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक स्वायत्त संस्था है तो ये भी बताया जाना चाहिए कि बीजेपी की इसमें क्या भूमिका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×