ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन के लिए जल्द शुरू होगी बातचीत:राउत

राउत ने कहा कि कांग्रेस को खुद को और मजबूत करने की जरूरत है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि आने वाले कुछ दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन के गठन के लिए बातचीत शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राउत ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ चर्चा की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के गठबंधन में कांग्रेस की अहम भूमिका होगी.

राउत ने कहा, ''देश में विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन की जरूरत है. हालांकि, बिना कांग्रेस पार्टी के ऐसा गठबंधन नहीं हो सकता. कांग्रेस की इसमें अहम भूमिका रहेगी. विचार-विमर्श के जरिए नेतृत्व पर फैसला किया जा सकता है.''

इसके अलावा शिवसेना नेता ने कहा, ‘’ महाराष्ट्र में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियां महाविकास अघाड़ी का गठन करने के लिए साथ आईं और सर्वसम्मति से नेतृत्व उद्धव ठाकरे को दिया गया. यह एक आदर्श गठबंधन है जोकि अच्छा काम कर रहा है.’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम, केरल और तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि, यह पार्टी पश्चिम बंगाल में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही जोकि अच्छी बात नहीं है. राउत ने कहा कि कांग्रेस को खुद को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मौजूदगी पूरे देश में है, चाहे वो विपक्ष में हो या सरकार में हो.

(PTI के इनपुट्स सहित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×