ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत फिर बोले- मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा

राउत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर एनडीए पर तंज कसा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर दावा किया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी शिवसेना का ही होगा. शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को लेकर भी अपनी राय बताई. राउत का मानना है कि मौजूदा एनडीए, पहले से काफी अलग हो गया है.

‘’पुराने एनडीए और आज के एनडीए में बहुत अंतर है. आज NDA का संयोजक कौन है? आडवाणी जी जो इसके संस्थापकों में से एक हैं, वो या तो छोड़ चुके हैं या निष्क्रिय हैं.’’
संजय राउत, सांसद, शिवसेना
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में विपक्ष में बैठेंगे शिवसेना नेता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र में सत्ताधारी राजग से शिवसेना के अलग होने पर पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष में बैठे दिखेंगे. शिवसेना के सभी सांसदों को अब विपक्ष की कतार में कुर्सियां मिलेंगी. बीजेपी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार दोपहर होने वाली एनडीए की बैठक में भी शिवसेना को नहीं बुलाया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत अभी राज्यसभा में सत्ता पक्ष की तरफ 38 नंबर की सीट पर बैठते थे. सूत्रों के मुताबिक, अब वो विपक्षी कतार में 198 नंबर की सीट पर बैठेंगे. शिवसेना के दो अन्य राज्यसभा सांसदों की कुर्सी भी संजय राउत के आसपास रहेगी. वहीं लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसदों का सीटिंग अरेंजमेंट भी विपक्षी कतार में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें पांचवीं कतार में कुर्सी मिलेगी.

सीटिंग अरेंजमेंट पर राउत ने कहा है कि हमें पता चला है कि संसद में दो शिवसेना सांसदों के बैठने की व्यवस्था बदल दी गई है.

बता दें कि केंद्र सरकार में मंत्री रहे शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने भी अपना पद छोड़ दिया है. वो केंद्र सरकार में बतौर भारी उद्योग मंत्री काम कर रहे थे. बीजेपी-शिवसेना के बीच इस मतभेद की शुरुआत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से हुई.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर अपना कब्जा किया था. शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी. शिवसेना ने सीएम पद को लेकर 50:50 का मुद्दा उठाया था, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद जारी

फिलहाल, महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के बीच सरकार गठन पर बातचीत जारी है. तीनों पार्टियां के नेता शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाले थे लेकिन ये मुलाकात रद्द हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×