शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर दावा किया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी शिवसेना का ही होगा. शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को लेकर भी अपनी राय बताई. राउत का मानना है कि मौजूदा एनडीए, पहले से काफी अलग हो गया है.
‘’पुराने एनडीए और आज के एनडीए में बहुत अंतर है. आज NDA का संयोजक कौन है? आडवाणी जी जो इसके संस्थापकों में से एक हैं, वो या तो छोड़ चुके हैं या निष्क्रिय हैं.’’संजय राउत, सांसद, शिवसेना
संसद में विपक्ष में बैठेंगे शिवसेना नेता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र में सत्ताधारी राजग से शिवसेना के अलग होने पर पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष में बैठे दिखेंगे. शिवसेना के सभी सांसदों को अब विपक्ष की कतार में कुर्सियां मिलेंगी. बीजेपी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार दोपहर होने वाली एनडीए की बैठक में भी शिवसेना को नहीं बुलाया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत अभी राज्यसभा में सत्ता पक्ष की तरफ 38 नंबर की सीट पर बैठते थे. सूत्रों के मुताबिक, अब वो विपक्षी कतार में 198 नंबर की सीट पर बैठेंगे. शिवसेना के दो अन्य राज्यसभा सांसदों की कुर्सी भी संजय राउत के आसपास रहेगी. वहीं लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसदों का सीटिंग अरेंजमेंट भी विपक्षी कतार में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें पांचवीं कतार में कुर्सी मिलेगी.
सीटिंग अरेंजमेंट पर राउत ने कहा है कि हमें पता चला है कि संसद में दो शिवसेना सांसदों के बैठने की व्यवस्था बदल दी गई है.
बता दें कि केंद्र सरकार में मंत्री रहे शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने भी अपना पद छोड़ दिया है. वो केंद्र सरकार में बतौर भारी उद्योग मंत्री काम कर रहे थे. बीजेपी-शिवसेना के बीच इस मतभेद की शुरुआत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से हुई.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर अपना कब्जा किया था. शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी. शिवसेना ने सीएम पद को लेकर 50:50 का मुद्दा उठाया था, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद जारी
फिलहाल, महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के बीच सरकार गठन पर बातचीत जारी है. तीनों पार्टियां के नेता शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाले थे लेकिन ये मुलाकात रद्द हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)