ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान-राम मंदिर पर जीता लोकसभा चुनाव,राज्य के मुद्दे अलग: राउत

संजय राउत ने कहा, विधानसभा के मुद्दे हैं अलग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत ने आर्टिकल 370 और राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान के मुद्दे पर वोट लिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मुद्दा स्टेट इलेक्शन में नहीं लाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर और पाकिस्तान पर वोट

संजय राउत ने साफ किया कि राम मंदिर और पाकिस्तान वो मुद्दे हैं, जिन पर आपने लोकसभा चुनाव जीता है. राउत से जब महाराष्ट्र चुनाव में चुनावी रैलियों के दौरान उठाए जा रहे आर्टिकल 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“राज्य के चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा उठाकर आप क्या करेंगे. लोगों को पता है कि पाकिस्तान के बारे में हमारी केंद्र सरकार की नीति क्या है. इस मुद्दे पर लोगों ने लोकसभा में आपको वोट किया है. यही मुद्दों पर आपने जीता है. राम मंदिर और इन्हीं मुद्दों पर वोटर्स ने आपके लिए वोट किया है. लेकिन विधानसभा के मुद्दे अलग हैं.”
संजय राउत, शिवसेना नेता
0

शिवसेना नेता संजय राउत अपने ऐसे ही बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव तारीखों के ऐलान के ठीक बाद उन्होंने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को लेकर भी एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र किया. तब उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी लंबे समय तक जद्दोजहद हुई. कुछ देर तक शिवसेना आधी-आधी सीटों की जिद पकड़े हुए थी, लेकिन आखिरकार समझौता हुआ और शिवसेना को 124 सीटें दी गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×