ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावरकर का विरोध करने वालों को 2 दिन अंडमान जेल में रखना चाहिए:राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने सावरकर को लेकर दिया बयान 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सावरकर के नाम पर एक बार फिर राजनीति तेज हो सकती है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सावरकर के मामले को लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है. राउत ने कहा है कि अगर सावरकर को समझने की बात कर रहे हैं तो पहले उन्हें कुछ दिन के लिए अंडमान की जेल में भेजना होगा. राउत के इस बयान को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब संजय राउत से महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के उस बयान को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो सावकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध करेंगे, इस पर संजय राउत ने कहा,

“पृथ्वीराज चौहान जी महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता हैं, लेकिन भारत रत्न देने का फैसला भारत सरकार लेती है. हमारी हमेशा मांग रही है कि वीर सावरकर का सम्मान हो. चौहान साबह को पता है कि सावरकर ने कितना बड़ा त्याग किया है. जिंदगी के 14 साल अंडमान में रहना असामान्य घटना है.” राउत ने सावरकर का विरोध करने वालों को लेकर आगे कहा-

“जो लोग सावकर का विरोध करते हैं भारत रत्न देने के लिए, वो कोई भी हों किसी भी पार्टी के हों, किसी भी विचारधारा के हों, इन सभी को अंडमान जेल की उसी सेल्युलर सेल में दो-दो दिन रखना चाहिए. फिर वो समझेंगे कि वीर सावरकर ने देश के लिए कितना बड़ा बलिदान दिया है.”
संजय राउत, शिवसेना नेता
0

संजय राउत ने इससे पहले इंदिरा गांधी को लेकर भी एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इंदिरा और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात की बात कही थी. एक इंटरव्यू के दौरान संजय राउत ने कहा था,

“एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे. इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा. हमने अंडरवर्ल्ड का वो दौर देखा है, लेकिन अब वो यहां सिर्फ चिल्लर हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि उनके बयान पर बवाल होने के बाद राउत ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि वो हमेशा से इंदिरा गांधी और नेहरू की इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के हमारे दोस्तों को आहत होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×