ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के बाद गोवा पर शिवसेना की नजर, राउत बोले- होगा चमत्कार

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना की नजर गोवा पर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना की नजर गोवा पर है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही गोवा में चमत्कार होगा. गोवा ही नहीं संजय राउत ने देश के दूसरे राज्यों में भी शिवसेना के विस्तार का दावा करते हुए कहा है कि अब हम देश में नॉन बीजेपी पॉलिटिकल फ्रंट बनाने की कोशिश करेंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीन विधायकों के साथ गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री विजई सरदेसाई, शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं. एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ था. जल्द ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा.
संजय राउत

साल 2017 में जब गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब वहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. 40 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत थी.  कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से 4 सीटें कम 17 सीटें मिली थीं. बात बीजेपी की करें तो उसे सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से 7 सीटें कम यानी 13 सीटें मिली थीं. लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी को न्योता दिया था. एमजीपी के 3 और जीएफपी के 3 और दो निर्दलियों को मिलाकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी.

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र’ से मोदी, सोनिया गांधी और पवार के लिए सबक

शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है और उद्वव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम बन चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद अब शिवसेना बीजेपी को गोवा में भी मात देने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें- आंध्र से गोवा और कर्नाटक तक ‘अनैतिक दलबदल’, फिर भी एक अजीब चुप्पी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×