ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरदार पटेल की जयंती पर शाह बोले-आर्टिकल 370 बना था आतंक का गेटवे

अमित शाह ने दिखाई रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में आज सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के केवड़िया में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा देश के कई बड़े नेता आज सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमित शाह ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए यूपीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

“पूरे 70 साल हो गए हैं, किसी ने धारा 370 और 35ए को छूना भी मुनासिब नहीं समझा. 2019 में देश की जनता ने हमारे पीएम मोदी को देश की बागडोर सौंपी और 5 अगस्त को वो दिन आया जिस दिन देश की संसद ने धारा 370 को हटाने का काम किया.”

अमित शाह ने आर्टिकल 370 को आतंकवाद का गेटवे बताया. उन्होंने कहा, "धारा 370 और 35ए देश केअंदर आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी. इस गेटवे को रुक जाओ करके एक फाटक लगाने का काम भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में रन फॉर यूनिटी

लौह पुरुष पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. राजधानी दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से इस दौड़ की शुरुआत हुई. कई लोगों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया. अमित शाह ने इसे हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बता दें कि इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×