ADVERTISEMENTREMOVE AD

सट्टा भाव में कांग्रेस को राजस्थान में दो तिहाई से तीन चौथाई बहुमत

जयपुर और कोलकाता के सट्टा बाजार में किसकी जीत पर दांव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सट्टा बाजार को लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना करीब करीब तय है. सट्टा बाजार में किसी भी भाव पर बीजेपी को बहुमत नहीं दिया जा रहा है. जबकि सभी भाव पर कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है.

देश के दो सबसे बड़ा सट्टा बाजार के भाव से साफ पता लगता है कि बीजेपी के लिए राजस्थान में वापसी की गुंजाइश नहीं है. जबकि कांग्रेस दो तिहाई से तीन चौथाई बहुमत हासिल कर सकती है.

जयपुर और कोलकाता दोनों सट्टा बाजार में जो भाव मिल रहे हैं उनमें कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि किसी भी भाव पर बीजेपी के बहुमत पर पैसा नहीं लग रहा है. 

विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अब तक 10 हजार करोड़ रुपए का सट्टा लग चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में कांग्रेस सरकार?

बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार की वापसी मुश्किल में दिख रही है. जयपुर और कोलकाता दोनों जगह के सट्टे बाजार के भाव अभी तक आए सभी चुनाव सर्वे से मेल खाते है. भाव से साफ है कि सटोरिए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.

कोलकाता सट्टा मार्केट के मुताबिक वसुंधरा की वापसी की संभावना बहुत कम है. इसके मुताबिक राजस्थान की 200 सीट में से कांग्रेस को 131-132 सीटें मिल सकती हैं. तो बीजेपी का स्कोर 51-54 के आसपास ही रहेगा. यानी राजस्थान में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर है.

सट्टा भाव- (1 के बदले 1 रुपए)

जयपुर के सट्टे के भाव में भी यही पता चल रहा है. बराबरी के भाव यानी 1 के बदले 1 रुपए पर बीजेपी को सिर्फ 53 से 55 सीट जबकि कांग्रेस को 128 से 131 सीटों का अनुमान है. मतलब सट्टा बाजार को लगता है कि कांग्रेस को बड़े आराम से बहुमत मिलने की गारंटी है जो दो तिहाई तक जा सकता है.

सट्टा भाव- (1 के बदले 2 रुपए)

जयपुर सट्टा बाजार में.इस भाव पर भी बीजेपी की सीटें ज्यादा नहीं बढ़ रही हैं जबकि कांग्रेस को 135 से 138 सीट पर ये भाव मिल रहे हैं. मतलब कांग्रेस की जीत तय मान रहा है सट्टा बाजार.

सट्टे का भाव- (1 के बदले 5 रुपए)

सबसे ज्यादा भाव पर भी जयपुर के सट्टा बाजार को नहीं लगता कि किसी भी सूरत में बीजेपी की सरकार बनेगी. 1 के बदले 5 रुपए के भाव पर भी सट्टा बाजार बीजेपी को सिर्फ 75 से 80 सीटें ही दे रहा है.

राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग और और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×