ADVERTISEMENTREMOVE AD

Savitribai Phule: सावित्रीबाई फुले पहली महिला शिक्षक, सवाल उठाने वाले नासमझ

सावित्रीबाई फुले ने सिर्फ Dalit महिलाओं के लिए ही काम नहीं किया, उन्होंने ब्राह्मण महिलाओं का भी उत्थान किया.

छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की महिला शिक्षक, सावित्रीबाई फुले, एक तो पिछड़ी, ऊपर से महिला. सावित्री बाई ने अपनी जिंदगी में जो हासिल किया और जिन हालात में, जिस ब्राह्मणवाणी सोच वाले समाज में हासिल किया. वो अकल्पनीय है. आज देश ही नहीं दुनिया भी उनके योगदान का मुरीद है लेकिन विडंबना देखिए कि आज शिक्षक बनने की उनकी काबिलियत पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. वो पिछड़ी थीं इसलिए उनपर ऐसे सवाल फेंके जा रहे हैं या वजह कुछ और है, इस बहस में नहीं पड़ते हैं और बताते हैं कि सच क्या है? वैसे पड़ताल में जाने से पहले ये साफ कर दें कि सावित्रीबाई का कद इतना बड़ा है कि ऐसे हमलों से उनकी छवि पर रत्ति भर आंच नहीं आने वाली. और ये बात भी सच है कि उनके जीते-जी उनपर किचड़ उछाला गया, लेकिन वो अपने कर्मयोग में लगी रहीं. पिछड़ी होने के बावजूद जब वो पढ़ाने जाती थीं तो  कथित सर्वण उनपर गोबर फेंक देते थे. लेकिन सावित्री बाई इन्हें नजरअंदाज कर अपने काम में लगी रहती थीं. आज सियासत में कहानी इन्हीं सावित्री बाई फुले की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब आप सोच रहे होंगे की सियासत में सावित्रीबाई फुले के बारे में क्यों बात कर रहे हैं. इनका सियासत से क्या ताल्लुक है ,तो इसका जवाब है कि अगर दलित-पिछड़ों को आगे बढ़ना है तो सियासत में अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी और ये समझदारी शिक्षा से आएगी, जिसपर जोर सावित्रीबाई और उनके पति महात्मा फुले ने दिया.

3-4 साल की एक लड़की दुकान से कुछ खाने का सामान हाथ में लिए अपने घर लौट रही होती है, तब रास्ते में उसे मिशनरी की प्रार्थना सभा की आवाज सुनाई पड़ती है. वो वहीं रुककर उसे देखने लगती है और हाथ में रखा खाना खाने लगती है. लड़की को रास्ते पर खाते देख एक मिशनरी की औरत आती है और बच्ची को बड़े प्यार से समझाती है कि यूं रास्ते पर खड़े होकर कुछ नहीं खाया जाता, घर ले जाकर खाओ. बच्ची मान जाती है. बच्ची देखती है कि उसे समझाने वाली महिला एक किताब किसी को भेंट कर रही होती है.

बच्ची कहती है कि मुझे भी ये चाहिए. महिला समझाती है कि आप इसे नहीं पढ़ सकती है, लेकिन बच्ची जिद्द करने लगती है, तब महिला उसे ये कहते हुए किताब दे देती है कि अच्छा लो पढ़ नहीं सकती तो कम से कम इसमें जो चित्र हैं उसे तो देख ही सकती हो. जब बच्ची उस किताब को लेकर घर पहुंचती है तो उसके पिता उस किताब को लेकर फेंक देते हैं. और कहते हैं कि पढ़ाई महिलाओं के लिए नहीं है. लेकिन, वो लड़की मानती नहीं है. जब पिता चले जाते हैं तो बच्ची दोबारा उस किताब को लाकर रख लेती है. लड़की का किताबों के प्रति यही प्यार उसे देश की पहली महिला शिक्षक होने का गौरव प्राप्त करवाता है.

सावित्रीबाई फुले को लेकर तमाम तरह की बाते होती हैं कि जब साबित्रीबाई फुले ने किसी विद्यालय से शिक्षा ही नहीं ग्रहण की थी तो फिर शिक्षक कैसे बन गईं? उन्होंने बीएड, बीटीसी, पीएचडी की डिग्री कहां से हासिल कर ली?

तो पहली बात ये है कि कोई बिना किसी संस्थागत ट्रेनिंग के भी टीचर बन सकता है लेकिन अगर बात यहां सर्टिफिकेट की ही हो रही है तो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग के एचओडी प्रोफेसर सुभाष सैनी ने क्विंट से बताया कि..

सावित्रिबाई फुले ने मिसेज मिशेल द्वारा खोली गई संस्था नॉर्मल स्कूल में शिक्षा ग्रहण की. फिर इसके बाद उन्होंने मिसेज फरेरा के संस्थान से पढ़ाने का प्रशिक्षण लिया. यहीं से उन्हें शिक्षक के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया.
प्रोफेसर सुभाष सैनी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

शिक्षक का प्रमाण पत्र मिलने के बाद सावित्रीबाई फुले ने दलित-वंचित समाज के नारकीय जीवन को तोड़ने के लिए अज्ञानता के खिलाफ जंग छेड़ दी. सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले ने 1848 में लड़कियों के लिए पुणे के बुधवार पेठ में एक स्कूल खोला. इसी स्कूल में सावित्रीबाई शिक्षिका हुईं और देश की पहली महिला शिक्षक होने का गौरव प्राप्त हुआ.

इस स्कूल में सबसे पहले 6 लड़कियों ने दाखिला लिया था. इनका नाम था अन्नपूर्णा जोशी, सुमती मोकाशी, दुर्गा देशमुख, माधवी थे, सोनू पवार और जानी करडिले. इसके बाद सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले ने पुणे में 18 स्कूल खोले.
प्रोफेसर सुभाष सैनी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

सावित्रीबाई फुले की क्रांति में एक मुस्लिम महिला ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जो आगे चलकर पहली मुस्लिम अध्यापिका बनी. उनका नाम था फातिमा शेख. सावित्रीबाई फुले ने जो स्कूल स्थापित किया था उसी स्कूल में फातिमा शेख ने अध्यापन प्रशिक्षण पूर्ण किया था. सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख मिलकर अछूत बच्चों के स्कूल का संचालन करती थीं.

सावित्रीबाई फुले अक्टूबर 1868 में ज्योतिबा फुले को लिखे पत्र में इसका जिक्र करते हुए लिखती हैं कि "मैं जानती हूं कि मेरे न होने से फातिमा को कितनी मुश्किल हुई होगी, लेकिन मुझे यकीन है कि वह समझेगी और शिकायत नहीं करेगी."

'क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले कोश' लिखने वाले और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बाल गंगाधर बताते हैं कि...

जब सावित्रीबाई फुले पढ़ाने के लिए जाती थीं, तो उच्च जाति के लोग उन पर फब्तियां कसते थे और गोबर फेंक देते थे. इसलिए सावित्रीबाई फुले अपने साथ एक कपड़ा भी लेकर जाती थीं, जिससे वो स्कूल में जाकर बदल सकें.
प्रोफेसर बाल गंगाधर, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार फुले दंपति स्कूल में पढ़ाने और अपना दिन का काम पूरा करने के बाद आधी रात को आराम कर रहे थे. अचानक नींद टूटने पर मंद रोशनी में दो लोगों की छाया दिखी तो सावित्रीबाई फुले ने जोर से पूछा कि कौन है वहां? तब तक उधर से एक ने आवाज दी कि 'हम तुम्हें खत्म करने आए हैं' तो दूसरा चिल्लाया कि 'हमें तुम्हें यमलोक भेजने के लिए भेजा गया है.'  तब तक ज्योतिबा फुले भी जाग गए. उन्होंने आवाज सुनते ही पूछा कि "हम लोगों ने तुम्हारा क्या नुकसान किया है कि तुम हमें मारना चाहते हो.

उन दोनों ने उत्तर दिया कि तुमने हमारा कोई नुकसान नहीं किया है लेकिन तुम्हें मारने के लिए हमें भेजा गया है. इसके लिए हमें एक-एक हजार रुपए मिलेंगे. यह सुनकर महात्मा फुले ने कहा कि "अरे वाह! मेरी मृत्यु से आपको लाभ होने वाला है, इसलिए मेरा सिर काट लो. यह मेरा सौभाग्य है कि जिन गरीब लोगों की मैं सेवा कर खुद को भाग्यशाली और धन्य मानता था, वे मेरे गले में चाकू चलाएं. चलो. मेरी जान सिर्फ दलितों के लिए है. और मेरी मौत गरीबों के हित में है. फुले की बातें सुनकर हत्या करने आए दोनों को होश आया और उन्होंने महात्मा फुले से माफी मांगी और कहा कि "अब हम उन लोगों को मार डालेंगे जिन्हें आपको मारने के लिए भेजा था." इस पर फुले ने उन्हें समझाया कि बदला नहीं बदलाव लाना चाहिए. इस घटना के बाद दोनों महात्मा फुले के सहयोगी बन गए. उनमें से एक का नाम रोडे और दूसरे का नाम था पं. धोंडीराम नामदेव.

आज सावित्री बाई फुले पर अगर दलित होने के कारण हमले हो रहे हैं तो ये याद रखना चाहिए समाज सुधार और जरूरतमंदों की मदद करते समय सावित्रीबाई ने जात-पात नहीं देखी. सावित्री बाई फुले के स्कूल में जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव करने को संपूर्ण मनाही थी. सब छात्राएं एक साथ बैठती थीं, एक साथ खाना खाती थीं, एक ही कुएं का पानी पीती थीं. इस तरह अछूत, शुद्र, सवर्ण, उच्च वर्णीय और ब्राह्मण जाति की महिला छात्राएं एक साथ पढ़ती थीं.

साल 1863 में सावित्रीबाई फुले ने ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर "शिशु हत्या प्रतिबंध गृह" शुरू किया. सावित्रीबाई स्मृतिव्याख्यान लिखने वाले हरि नरेक ने लिखा है कि इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि यह गृह केवल ब्राह्मण विधवाओं के लिए ही खोला गया था. क्योंकि, शास्त्रीय परंपराओं और मान्यताओं को यही समाज सबसे अधिक मानता था. शुद्र समाज में तो महिला के विधवा होने पर उसका विवाह कर दिया जाता था.  

आखिर में सावित्री बाई पर सवाल उठाने वालों को उनकी ये बात जरूर याद रखनी चाहिए जो खुद सावित्री बाई ने कही थी-मेरे भाइयों मुझे प्रोत्साहन देने के लिए आप मुझपर पत्थर नहीं फूलों की वर्षा कर रहे हैं. तुम्हारी इस करतूत से मुझे यही सबक मिलता है कि मैं निरंतर अपनी बहनों की सेवा में लगी रहूं. ईश्वर तुम्हें सुखी रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×