ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर बर्बाद किया गया संसद का वक्त, माफी मांगे कांग्रेसः शाह

शाह ने कहा है - राफेल डील पर आरोप लगाने वालों को करारा जवाब है कोर्ट का फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राफेल डील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस को फटकार लगाई है. इसके बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रहित को परे रख राजनीति करने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने और संसद का वक्त बर्बाद करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायुसेना के लिये फ्रांस की कंपनी दसॉ एविऐशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है. साथी ही कोर्ट ने इस सौदे में कथित संज्ञेय अपराध के लिये प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के फैसले पर क्या बोले अमित शाह?

सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर लिया है. शाह ने कहा है कि कोर्ट का फैसला उन राजनीतिक दलों को करारा जवाब है, जो राफेल डील पर आधारहीन आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे.

राफेल पर रिव्यू पिटिशन खारिज करने का फैसला उन नेताओं और पार्टियों को करारा जवाब है, जो निराधार और बदनामी भरे आरोप लगाते हैं. आज के फैसले से इस बात पर मुहर लगाती है कि मोदी सरकार पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त है.  
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी
0

देश से माफी मांगे कांग्रेसः शाह

अमित शाह ने कहा है कि आधारहीन आरोप लगाने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को इस देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान राफेल डील को लेकर बेवजह हंगामा किया गया.

अब, यह साबित हो गया है कि राफेल पर संसद में किया गया हंगामा एक दिखावा था. लोगों के कल्याण के लिए उस समय का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था. आज सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद कांग्रेस और उसके नेता को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में नरेंद्र मोदी सरकार को गुरुवार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×