ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPA सरकार में विदेश मंत्री और Ex CM रह चुके नेता ने कांग्रेस छोड़ी

आज प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते हैं ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके अचानक लिए फैसले से कांग्रेस सकते में हैं. पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है.

आज प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते हैं ऐलान
(फोटो: PTI)

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘कृष्णा हमारे सीनियर लीडर हैं. मैं उनसे मिलने की कोशिश कर रहा हूं.’ वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री धर्म सिंह ने कहा 'मैं उनसे बात करने बंगलुरू जाऊंगा और कारण का पता लगाऊंगा. वह तार्किक इंसान हैं.'

रिपोर्टों के अनुसार कृष्णा राजनीति छोड़ने का विचार कर रहे हैं. 2012 में विदेश मंत्री पद से हटने के बाद से ही उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. वह रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की घोषणा कर सकते हैं.

कौन हैं एस एम कृष्णा

85 साल के एस एम कृष्णा विदेश मंत्री रहने के अलावा 1999 से 2004 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. 2004 में जब कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाई तो जनता दल (एस) की मदद से वे महाराष्ट्र के गवर्नर बने.

इसके बाद उनकी एक्टिव पॉलिटिक्स में बतौर विदेश मंत्री दोबार एंट्री हुई. 2009 को उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी के बाद विदेश मंत्रालय की कमान संभाली थी.

बढ़ सकती हैं सिद्धारमैया की मुश्किलें

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी लगातार मुश्किलों में घिरती दिखाई दे रही है. पार्टी नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसी महीने आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 162 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति जब्त की थी.

लगातार आक्रामक होते विपक्ष के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की परेशानी बढ़ती जा रही हैं. कर्नाटक में अगले साल चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सीनियर लीडर्स का पार्टी छोड़ना मतदाताओं पर नकारात्मक असर डाल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×