ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबाना बोलीं- आज सरकार की आलोचना का मतलब राष्ट्रविरोध, BJP बिफरी

एक्ट्रेस शबाना आजमी के बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी के बयान पर अब सियासी बवाल शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अब उन्हें अवॉर्ड वापसी गैंग की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा ही कहा गया था. शबाना आजमी ने कहा था कि देश में माहौल कुछ ऐसा बन रहा है कि सरकार की आलोचना करने वालों को राष्ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शबाना आजमी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जवाब देते हुए कहा, कुछ साल पहले 2014 में अवॉर्ड वापसी गैंग ने भी सरकार पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे. अब 2019 में भी यही कहा जा रहा है. आप किसी सरकार की आलोचना कर सकते हैं लेकन देश की नहीं.

क्या बोलीं थीं शबाना?

शबना आजमी ने देश में मौजूद कमियों की बात करते हुए कहा था कि इस दौर में कुछ ऐसा माहौत तैयार किया जा रहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले को राष्ट्रविरोधी कह दिया जाता है. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि हमारे देश की अच्छाइयों को बताने के साथ-साथ हमें बुराइयों पर भी बात करनी होगी. अगर बुराइयों की बात नहीं होगी तो जरूरी सुधार कैसे हो पाएंगे. लेकिन माहौल इस तरह का बन रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने पर तुरंत राष्ट्रविरोधी कहा जाता है. लेकिन हमें इससे डरने की जरूरत नहीं है. किसी को भी इनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर में आयोजित एक इवेंट में शबाना ने कहा, हम गंगा-जमनी संस्कृति में पले-बढ़े हैं. इसीलिए हमें इन हालातों से घुटने नहीं टेकने चाहिए. भारत एक खूबसूरत देश है. लोगों को विभाजित करने की कोई भी कोशिश इस देश के लिए अच्छी नहीं हो सकती है.

शबाना आजमी हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं. समाज में हो रही कोई भी ऐसी बात जिस पर चर्चा हो, शबाना उसके लिए आवाज उठाती रही हैं. कई मौकों पर उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. उन्हें उनके इसी बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×