ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार का शिवसेना को ऑफर,1977 जैसे हालात,सब मिलकर दें BJP को मात

एनसीपी प्रमुख ने शिवसेना को भी साथ आने का दिया ऑफर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि हालिया उपचुनावों में बीजेपी का खराब प्रदर्शन कोई छोटी चीज नहीं है. उन्होंने भगवा दल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक साथ आने को कहा है.

इन सभी दलों को एकसाथ एक मंच पर लाने के लिए पवार सूत्रधार की भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने में उन्हें खुशी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसे इंदिरा को हटाया, वैसे ही इस सरकार को हटाया जाए

पवार ने कहा कि देश में 1977 जैसी हालात है जब विपक्षी दलों के गठबंधन ने इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय में हुए ज्यादातर उपचुनाव परिणाम सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ गए. यह कोई मामूली बात नहीं है.

उन्होंने कहा, पहले भी ऐसा होता रहा है, जब जब उपचुनावों में मिली हार का नतीजा उस समय की मौजूदा सरकार की हार के रूप में निकला.

‘‘लोकतंत्र में विश्वास करने वाले और साझा न्यूनतम कार्यक्रम रखने वाले बीजेपी विरोधी दलों को लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक मंच पर आगे आना चाहिए.’’ 
शरद पवार, एनसीपी प्रमुख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों में आम सहमति बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि राज्यों में मजबूत मौजूदगी रखने वाले दलों जैसे कि केरल में लेफ्ट, कर्नाटक में जेडीएस, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कांग्रेस, आंध्र प्रदेश में टीडीपी, तेलंगाना में टीआरएस, पश्चिम बंगाल में टीएमसी और महाराष्ट्र में एनसीपी को एक आम सहमति बनाने की जरूरत है.

पिछले हफ्ते विपक्षी दल लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में 14 सीटों में से 11 पर विजयी बनकर उभरे थे. सत्तारूढ़ पार्टी और इसके सहयोगी तीन सीटों तक सिमटकर रह गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना को भी साथ आने का दिया ऑफर

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एनडीए की सहयोगी शिवसेना को भी साथ आने का ऑफर दिया है. पवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से कहा है कि बीजेपी भले ही पालघर उपचुनाव जीत गई हो, लेकिन बीवीए, शिवसेना और लेफ्ट के वोट एक साथ मिला लिए जाए तो ये वोट बीजेपी को मिले वोट से कहीं ज्यादा हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी विरोधियों को जनता का मूड देखते हुए साथ आने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता का हो रहा है दुरुपयोग

एनसीपी प्रमुख ने आरोप लगाया है कि सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा "मैंने बहुत से चुनाव देखे हैं, लेकिन सत्ता का ऐसा दुरुपयोग कहीं नहीं देखा. जिला प्रशासन महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया उपचुनाव से पहले शनिवार और रविवार को बैंक खुले रखने का आदेश देता है जिससे कि मतदान से पहले वोटरों को पैसे दिए जा सके."

ये भी पढे़ं- क्‍या 2019 चुनाव में BJP की राह रोक सकेंगे राज ठाकरे-शरद पवार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×